झारखंड चुनाव में वक्त अब खत्म हो चुका है लेकिन राजनीति अपनी चरम सीमा पर है और अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य में बयानबाजी जारी है। अब सीएम हेमंत सोरेन (Hemant soren) का फिर यूसीसी (Hemant soren on UCC) और एनआरसी (Hemant soren on NRC) को लेकर बयान आया है जिमें वो बीजेपी को लेकर करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं। हेमंत सोरेन ने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि अभी कह रहे हैं कि NRC, UCC लागू करेंगे। हमने कहा कि यहां ना NRC चलेगा ना ही UCC चलेगा, यहां सिर्फ CNT एक्ट, SPT एक्ट और PESA कानून चलेगा। सुनिए
#JharkhandElection #hemantsoren #himantabiswasarma #UCC #NRC #BJP
~PR.85~ED.105~GR.122~HT.96~